scorecardresearch
 

महिला पर महिला से रेप का आरोप, पंचायत ने सरेआम किया चेकअप

यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दूसरी महिला पर रेप का आरोप लगाया. और यह जानने के लिए कि आरोपी महिला स्त्री है या पुरुष, पंचायत ने उसके कपड़े उतारकर उसके सेक्स की जांच करवाई.

Advertisement
X
Symbolic Images
Symbolic Images

यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दूसरी महिला पर रेप का आरोप लगाया. और यह जानने के लिए कि आरोपी महिला स्त्री है या पुरुष, पंचायत ने उसके कपड़े उतारकर उसके सेक्स की जांच करवाई.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक हालांकि अस्पताल ने पहले ही आरोपी महिला का मेडिकल चेकअप कर उसे स्त्री घोषित कर दिया था लेकिन इसके बावजूद पंचायत ने उसकी जांच की.

पहले ऐसी खबरें थीं कि विष्णुपुरी गांव की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ 16 जून को भाग गई. लेकिन पुलिस के दबाव के चलते वह दो दिन बाद वापस आ गई. कोर्ट में उसने सनीसनीखेज बयान दिया कि उसे गांव की एक महिला ने भगाया था. उस महिला ने उसके साथ रेप किया. बयान में उसने ये भी कहा कि उस महिला के अंग स्त्री और पुरुष (Shemale) दोनों के हैं.

26 जून को पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. लेकिन जब अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद ये साबित हो गया वह स्त्री है तो पुलिस ने आरोपी महिला को छोड़ दिया.

Advertisement

अस्पताल की जांच पर आरोप लगाने वाली महिला के परिवार को संतोष नहीं हुआ. महिला ने अपने पति को कसौसी गांव भेजा और जनप्रतिधियों से इस मामले में दखल की मांग की. उनके आग्रह के बाद शनिवार शाम पंचायत बैठी और पंचायत ने गांव की तीन महिलाओं से आरोपी महिला के कपड़े उतरवाकर सेक्स की जांच करवाई.

Advertisement
Advertisement