यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दूसरी महिला पर रेप का आरोप लगाया. और यह जानने के लिए कि आरोपी महिला स्त्री है या पुरुष, पंचायत ने उसके कपड़े उतारकर उसके सेक्स की जांच करवाई.
एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक हालांकि अस्पताल ने पहले ही आरोपी महिला का मेडिकल चेकअप कर उसे स्त्री घोषित कर दिया था लेकिन इसके बावजूद पंचायत ने उसकी जांच की.
पहले ऐसी खबरें थीं कि विष्णुपुरी गांव की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ 16 जून को भाग गई. लेकिन पुलिस के दबाव के चलते वह दो दिन बाद वापस आ गई. कोर्ट में उसने सनीसनीखेज बयान दिया कि उसे गांव की एक महिला ने भगाया था. उस महिला ने उसके साथ रेप किया. बयान में उसने ये भी कहा कि उस महिला के अंग स्त्री और पुरुष (Shemale) दोनों के हैं.
26 जून को पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. लेकिन जब अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद ये साबित हो गया वह स्त्री है तो पुलिस ने आरोपी महिला को छोड़ दिया.
अस्पताल की जांच पर आरोप लगाने वाली महिला के परिवार को संतोष नहीं हुआ. महिला ने अपने पति को कसौसी गांव भेजा और जनप्रतिधियों से इस मामले में दखल की मांग की. उनके आग्रह के बाद शनिवार शाम पंचायत बैठी और पंचायत ने गांव की तीन महिलाओं से आरोपी महिला के कपड़े उतरवाकर सेक्स की जांच करवाई.