scorecardresearch
 

सगाई करने पहुंचे युवक पर लगा यौन शोषण का आरोप

शहर के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक सगाई समारोह में पहुंच कर एक युवती ने दूल्हे पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो दूल्हे के परिजनों ने युवती को सड़क पर दौड़ा दिया.

Advertisement
X
यौन शोषण
यौन शोषण

शहर के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक सगाई समारोह में पहुंच कर एक युवती ने दूल्हे पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो दूल्हे के परिजनों ने युवती को सड़क पर दौड़ा दिया.

Advertisement

यही नहीं परिजनों ने मौके पर घटना की कवरेज करने पहुंचे इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया के फोटोग्राफरों पर भी हमला बोल दिया. हमले में दो पत्रकारों के घायल होने और उनके कैमरे टूटने की जानकारी मिली है.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दूल्हे समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा आरोपी पक्ष को मदद पहुंचाने के आरोप में मेडिकल थाने के एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

नगर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर बताया कि पीड़ित युवती मेडिकल थाना क्षेत्र के कालीगढ़ी स्थित टाइपिंग कोचिंग इंस्टीट्यूट में टाइप सीखने जाती थी. वहां जागृति विहार निवासी अमित भी टाइप सीखने आता था. दोनों में आपस में दोस्ती हो गई.

फरवरी 2011 में अमित ने अपने जन्म दिन के बहाने युवती के साथ शारारिक संबंध बनाए और दोस्त की मदद से उसकी वीडियो फिल्म बना ली. इसके बाद इस फिल्म की धमकी देकर आरोपी युवती का शारारिक शोषण करता रहा.

Advertisement

इस मामले में शुक्रवार सुबह युवती ने मेडिकल थाने में आरोपी के खिलाफ यौन शोषण की तहरीर दी. शुक्रवार को ही आरोपी युवक अमित की सगाई थी. इसका पता चलने पर युवती सगाई समारोह में पहुंच गई और उसने सबके सामने दूल्हे बने अमित पर यौन शोषण का आरोप लगाया.

इसी दौरान कुछ प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के फोटोग्राफर भी मौके पर पहुंच गए. मीडिया को मौके पर देखकर अमित के परिजनों ने पीड़ित युवती को सड़क पर दौड़ा दिया. घटना की कवरेज करने पर मीडियाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया.

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर दूल्हें समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. युवती का मेडिकल कराया जा रहा है. घायल हुए दो मीडियाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उनके मुताबिक इस मामले में थाना मेडिकल में तैनात सिपाही रणवीर सिंह को जो आारोपी युवक का जीजा है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि इस सिपाही ने घटना में आरोपी पक्ष की मदद की.

Advertisement
Advertisement