scorecardresearch
 

'आसाराम के बेटे नारायण साईं ने मुझे कमरे में बुलाया और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ'

नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के भी अब बुरे दिन आ गए हैं. इंदौर की एक महिला ने नारायण साईं पर जबरन शादी कराने और धमकाने की कोशिश के आरोप लगाए है. ये मामला अदालत पहुंच चुका है और 4 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई है.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के भी अब बुरे दिन आ गए हैं. इंदौर की एक महिला ने नारायण साईं पर जबरन शादी कराने और धमकाने की कोशिश के आरोप लगाए है. ये मामला अदालत पहुंच चुका है और 4 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई है.

Advertisement

ये हैं महिला के सनसनीखेज आरोप
इस महिला ने नारायण साईं पर बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में इस महिला ने साईं की सारी अश्लील हरकतों से पर्दा उठाया है. इस महिला ने इल्जाम लगाया है कि साईं ने उसे कमरे में बुलाकर उसके साथ रेप की कोशिश की.

अपना दर्द आज तक के साथ साझा करते हुए महिला ने कहा, 'आसाराम के बेटे नारायण साईं ने मुझे कमरे में बुलाया और मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाए. मुझे किस किया. मेरे साथ ओरल सेक्स करना चाहा.'

साईं को हो सकती 10 की सजा
जानकारों का कहना है कि पुलिस पूछताछ के लिए नारायण सांई को इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है ..और यदि अदालत में आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें दस साल की  सजा भी हो सकती है.

Advertisement

ये है इस महिला की दर्द भरी कहानी
दुखों से लबालब भरी ये दास्तां आप पढ़ेंगे तो कहेंगे कि 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां भी सुभान अल्लाह'… आसाराम के कपूत नारायण साईं ने एक तलाकशुदा महिला की धोखे से एक ऐसे इंसान के साथ शादी करवा दी, जिसकी जमीन पर उसकी अय्याशी का अड्डा चलता था. ये शख्स साईं का सेवादार है.

महिला ने बताया, '10 दिसंबर 2004 को नारायण सांई ने अपने करीबी ईश्वर वाधवानी को अपनी कुटिया (फार्महाउस, जो ईश्वर का ही है) में बुलवाया. वहीं उन्होंने ईश्वर को अपना भक्त बताते हुए मेरी शादी उससे करवा दी. इस शादी में मेरे घर से कोई भी नहीं था. नारायण ने कहा कि ये मेरे नहीं, भगवान के आदेश से हो रहा है. फिर मेरे पिता को नारायण ने फोन करके शादी की सूचना दे दी. और आशीर्वाद देने के लिए कहा. मेरे पिता उन्हें काफी मानते थे.'

ससुराल जाने के बाद इस महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने बताया, 'ससुराल वाले कुछ दिनों तक मेरे साथ ठीक रहे. लेकिन उसके बाद वो सभी मुझसे बुरा बर्ताव करने लगे. मेरे पति ईश्वर वाधवानी मुझसे 4-5 लाख रुपये लाने के लिए कहने लगे. धमकी देने लगे कि घर में रहने नहीं दूंगा. जब मैं गर्भवती हुई तो उन्होंने मुझे बच्चा गिरवाने के लिए बोला.' पति के बदलते स्वभाव को देखकर अब इस महिला को अहसास हो चुका था कि वह धोखे का शिकार हुई है.

Advertisement

...जब नारायण साईं के पास गई अपनी शिकायत लेकर
महिला ने बताया, '29 जनवरी, 2005 को नारायण साईं का मऊ में प्रोग्राम था. मैं अपने ससुराल की शिकायत लेकर नारायण साईं के पास पहुंची. मैं पूछना चाहती थी कि उन्होंने मेरी जिन्दगी क्यों बिगड़ दी. मुझे नारायण साईं ने अपने शयनकक्ष में बुलाया. वहां पहले से ही 6-7 लड़कियां बैठी थी. जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे पति भ्रूण हत्या के लिए कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तुम्हें वही करना चाहिए जो तुम्हारे पति कहते हैं. इसके बाद उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाए. मुझे किस किया. मेरे साथ अश्लील बातें करने लगे.'

Advertisement
Advertisement