scorecardresearch
 

'सच का सामना' देख आगरा में महिला ने की आत्‍महत्‍या

सच का सामना का आखिरी शो देखकर आगरा की एक महिला ने मौत को गले लगा लिया. रूपा गांगुली की जिंदगी के तमाम सच सुनने के बाद टीवी पर शो देख रही पल्लवी ने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X

Advertisement

सच का सामना का आखिरी शो देखकर आगरा की एक महिला ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस के मुताबिक रूपा गांगुली की जिंदगी के तमाम सच सुनने के बाद टीवी पर शो देख रही पल्लवी खूब रोई. पल्लवी को रूपा गांगुली में अपनी ही तस्वीर नजर आई और वो भी वो ही गलती कर बैठी जिस पर रूपा गांगुली को पछतावा है. उसके बाद पल्लवी ने खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
पल्लवी ने खुदकुशी के पहले डायरी में सुसाइड लेटर लिखा और उसमें खुद को खूब कोसा. हर गलती के लिए उसने खुद को जिम्मेदार ठहराया. वो तड़प रही थी अपने उस बेटे से मिलने के लिए जो पूर्व पति के पास है. पल्लवी का अपने शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड धर्मेंद्र आर्या के साथ लिव-इन-रिलेशन था और वो आगरा में जे आर सिल्वर एस्टेट में रह रही थी. लेकिन धर्मेंद्र के मुताबिक सच का सामना देखते-देखते पल्लवी अपनी पुरानी यादों में ऐसी डूबी की उबर नहीं पाई. शो खत्म होने के बाद भी वो अपने पूर्व पति राज और बेटे पावी को याद कर-करके खूब रोई और फिर पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गई.

सीरियल देख भावुक को उठी थी पल्‍लवी
धर्मेंद्र ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि पल्लवी को रूपा गांगुली की जिंदगी अपनी लग रही थी. शो में सवालों के जवाब देते-देते रूपा गांगुली अपने पति से दूर रहने और अपने बेटे की याद आने की बात करते-करते भावुक हो उठीं और पल्लवी के मन में भी साथ ही उठने लगा भावनाओं का ज्वार. धर्मेंद्र के मुताबिक पल्लवी की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. फरीदाबाद की पल्लवी की शादी 15 साल पहले इंदौर में रहने वाले राज के साथ हुई थी. दोनों का पावी नाम का बेटा भी था. लेकिन पांच साल पहले पल्लवी का राज से तलाक हो गया. फिर दिल्ली में एक शादी में उसकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई और धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के बावजूद पल्लवी ने इससे लिव इन रिलेशनशिप बना लिया. लेकिन पुरानी यादों के हावी होते ही पल्लवी पछतावे की आग में जलने लगी.

सुसाइड नोट में खुद को ठहराया जिम्‍मेदार
पल्लवी ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस दुनिया में सब अच्छे हैं, बस एक मैं ही बुरी हूं जो किसी भी रिश्ते को ढंग से निभा नहीं पाई. न मां का, न बेटी का, न पत्नी का और न बहन का. मेरा इस दुनिया में होना ही एक समस्या है, इसलिए मैं जा रही हूं. आप सबसे दूर. मेरे इस फैसले की जिम्मेदार खुद हूं, कोई और नहीं. आर्या एक अच्छे इंसान हैं पर मैं उसकी रखैल बनकर नहीं रहना चाहती हूं. राज को और पावी को मैं कभी भूल नहीं सकती हूं इसलिए मेरा जीना बेकार है. बस एक बार मेरे मरने की खबर पावी को जरूर दे देना, वो चाहे तो आ जाए. आप सबसे मुझे बहुत प्यार है पर मेरा जीना आप सबके लिए तकलीफदेह होता जा रहा है, इसलिए अलविदा.

Advertisement
Advertisement