महाराष्ट्र के जालना जिले में आज एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार बेथलाम गांव में स्मिता गायकवाड़ (30) दो बेटियों कोमल (12) और निकिता (10) तथा बेटे (8) के साथ कुंए में कूद गयी. बाद में ग्रामीणों ने सभी के शव बरामद किए.
पुलिस को शवों के साथ एक नोट मिला है जिसमें स्मिता ने कथित रूप से लिखा है कि उसने पति रवि, ससुर दादाराव गायकवाड़, सास यानु गायकवाड़ उसके इस अतिवादी कदम के लिए जिम्मेदार हैं. उसने इन तीनों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है.