जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र की नेमी सागर कॉलोनी में स्थित जैन मंदिर में बने 14 इंच गोलाई वाले करीब 200 फीट गहरे बोरलवेल में गुरुवार को गिरी उषा जैन को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर से आये विशेष दल ने उषा जैन को बाहर निकाला लेकिन मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उषा जैन को मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि मानसिक रोगी उषा जैन गुरुवार को संदिग्ध हालात में बोरवेल में गिर गई थी.