पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सागरपुर इलाके के गंदे नाले में एक महिला का शव कई हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर मिला.
महिला के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की बात कर रही है और शव के दूसरे हिस्सों की तलाश में जुटी हुई है.
इस वारदात के बाद जहां इलाके में सनसनी फैली हुई है, वही इस वारदात से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के बड़े-बड़े दावे खोखले नजर आने लगे है और गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी पुलिस द्वारा दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है.