गैंगरेप के बाद कत्ल की एक और घिनौनी घटना सामने आई है. बिहार के भागलपुर से दिल्ली आ रही एक महिला से भागलपुर में सामूहिक बलात्कार किया गया, फिर उसकी हत्याकर पेड़ से उसकी लाश लटका दी गई.
बताया जाता है कि महिला अपने बच्चे के साथ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से दिल्ली आ रही थी. लेकिन विक्रमशिला और कहलगांव के बीच वह ट्रेन से उतर गई. फिर कुछ अज्ञात लोग उसे घसीटकर पास के आम के बगीचे में ले गए. वहीं महिला से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के बाद मामले की छानबीन की जा रही है.