पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में बंदूक की नोंक पर तीन साल के बच्चे के सामने उसकी मां से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना बुधवार रात मध्यमग्राम पुलिस थाने में पड़ने वाले इलाके में हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया, 'बदमाशों ने बंदूक की नोक पर महिला के साथ उसके तीन साल के बेटे के सामने बलात्कार किया.'
अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.'
-इनपुट IANS से