दतिया जिले के डांगकरेरा गांव में एक महिला के साथ बीजेपी पाषर्द सहित पांच लोगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की शिकायत पर बीजेपी पाषर्द बालकिशन कुशवाहा सहित पांच लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों के अनुसार उक्त महिला रविवार की रात अपने जीजा हीरा कुशवाहा के साथ मोटर साइकिल पर अपने गांव शेरसा लौट रही थी तभी ग्राम डांगकरेरा से पहले पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और जीजा के साथ मारपीट करने के बाद झाडियों में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
गौरतलब है कि गैंगरेप की इस घटना के मुख्य आरोपी बीजेपी पाषर्द और उसके साथियों पर दो साल पहले भी गैंगरेप का आरोप लग चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.