scorecardresearch
 

देश की जानी मानी वुमन लीडर्स ने 'इंडिया टुडे समिट' में कई मुद्दों पर किया विचार विमर्श

दिल्‍ली में आयोजित 'इंडिया टुडे वुमन समिट' में हर क्षेत्र से जुड़ीं वुमन लीडर्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को साझा किया.

Advertisement
X
शिल्‍पा शेट्टी
शिल्‍पा शेट्टी

दिल्‍ली में आयोजित 'इंडिया टुडे वुमन समिट' में हर क्षेत्र से जुड़ीं वुमन लीडर्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को साझा किया.
इंडिया टुडे वुमन समिट का फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement

पॉलिटिशियंस, स्‍पोर्ट्सवुमन और कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां समिट में देश के कई मुद्दों पर वाद विवाद करती नजर आईं. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस तरह महिलाएं 'पावर और पॉलिटिक्‍स' को अच्‍छे तरीके से संभाल सकती हैं, इस विषय पर अपने विचार रखे.

एक्‍ट्रेस मन‍ीषा कोइराला ने कैंसर से अपनी जंग और किस तरह इस बीमारी से वह उबरीं इस बारे में बात की.

इसके अलावा असल जिंदगी में एक्‍ट्रेस, मां और बिजनेस वुमन की भूमिका अदा करने वाली शिल्‍पा शेट्टी 'वन वुमन, मेनी रोल्‍स' जैसे टॉपिक पर बोलीं.

एक्‍ट्रेस और एमपी किरन खेर और एक्‍ट्रेस खुशबू नारी के धैर्य, ग्‍लैमर और हिम्‍म‍त पर अपनी प्रतिक्रि‍या को इस समिट में जाहिर किया.

इसके अलावा इस समिट में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने भी शि‍रकत की. स्‍मृति इरानी, नारी की आवाज को किस कदर दबाने की कोशिश की जाती है, इस मुद्दे पर बोलीं. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 'छोटी बहन' कहे जाने वाली बात पर स्मृति भावुक हो गईं. इन सब हस्तियों के साथ-साथ एक्‍ट्रेस गुल पनाग, लेखक और ब्‍लॉगर मीनाक्षी रेड्डी माधवन और चाइल्‍ड एंड एडोलेसेंट साइकॉलोजिस्‍ट शैलजा सेन भी इस इवेंट का हिस्‍सा बनीं. राजधानी में आयोजित इस खास समिट में इंडियन बेडमिन्‍टन प्‍लेयर ज्‍वाला गुट्टा और पी.वी. सिंधू भी शामिल हुई.

Advertisement
Advertisement