scorecardresearch
 

समुद्र के अंदर हुई महिला से छेड़छाड़

बंगलुरु में 23 साल की युवती से स्कूबा डाइविंग के दौरान बिंदूर के शिरूर बीच में समुद्र के अंदर डाइविंग इंस्ट्रक्टर ने छेड़छाड़ की. घटना जनवरी की है. युवती ने हाल ही में अपने साथ हुई इस घटना को ब्लॉग में सबके साथ साझा किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बंगलुरु में 23 साल की युवती से स्कूबा डाइविंग के दौरान बिंदूर के शिरूर बीच में समुद्र के अंदर डाइविंग इंस्ट्रक्टर ने छेड़छाड़ की. घटना जनवरी की है. युवती ने हाल ही में अपने साथ हुई इस घटना को ब्लॉग में सबके साथ साझा किया.

Advertisement

उसने लिखा, 'स्कूबा डाइविंग के दौरान सभी को अपने इंस्ट्रक्टर को हर पांच मिनट में ‘OK’ का सिगनल देना होता है, जिससे उन्हें पता रहे कि हम ठीक हैं. हम पानी के अंदर गए और थोड़ी देर बाद बहुत गहराई में पहुंचे. मेरा श्वास का उपकरण और ऑक्सीजन टैंक मेरे इंस्ट्रक्टर के नियंत्रण में था. कुछ देर बाद उसने अपने दोनों हाथों से मुझे जकड़ा हुआ था. इसी दौरान उसने मुझसे सिगनल मांगा कि मैं ठीक हूं या नहीं. मैंने उसे ‘OK’ का सिग्नल दिया. चूंकि उसके नियंत्रण में मेरा श्वास उपकरण था तो मैं अपना डर भी नहीं दिखा पा रही थी.'

युवती ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'उसके चंगुल से निकलने की असफल कोशिश के बाद मेरे पास पानी के अंदर उसे ‘OK’ सिग्नल देने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं था. मैं चाहती थी कि जल्द से जल्द अपने दोस्तों के साथ बोट पर सुरक्ष‍ित पहुंच जाऊं. उसे 40 मिनट तक मेरी खामोशी और बेबसी का पूरा फायदा उठाया.'

Advertisement

युवती ने दावा किया कि कुछ समय पहले उसने इंस्ट्रक्टर पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर दबाव बनाया और उससे यह स्वीकार करवाया कि उसने छेड़छाड़ की. उसने ये भी दावा किया उसकी गलती कबूलने का वीडियो भी तैयार किया गया, जिसके आधार पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी.

बिंदूर पुलिस ने घटना की पुष्ट‍ि की और कहा कि इंस्ट्रक्टर की पहचान 45 साल के धीरेंद्र रावत नाम से हुई है. ये उत्तराखंड का रहने वाला है और ड्रीम्ज डाइविंग स्कूल में काम करता है. इसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में बेल हो गई.

पुलिस ने बताया कि युवती आंध्र प्रदेश की रहने वाली है. उसने पहले इसकी शिकायत मुरुदेश्वर पुलिस के पास 26 जनवरी को की थी. मुरुदेश्वर पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर इसे बिंदूर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था. बिंदूर पुलिस ने रावत को गिरफ्तार किया, इससे पहले कि उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजती उसकी बेल हो गई.

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ चार्जशीट फाइल हो चुकी है और ट्रायल जारी है. पीड़िता ने अपने ब्लॉग में दावा किया कि रावत के खिलाफ केस दायर होने के बाद भी वह इंस्ट्रक्टर के तौर पर अब भी काम कर रहा है. रावत पर आरोप है कि इसके पहले भी वह चार महिलाओं के साथ समुद्र के अंदर छेड़छाड़ कर चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement