scorecardresearch
 

छोटे कपड़े पहनने के चलते विमान में नहीं घुस पाई महिला

छोटे कपड़े पहनने को लेकर देश में लगातार बयानबाजी और विरोध होता रहा है लेकिन बीते सोमवार को एक महिला के साथ जो हुआ वह शायद सबको हैरान कर देगा. इंडिगो एयरलाइंस ने एक महिला को इसलिए विमान में सवार होने से रोक दिया क्योंकि उसने छोटे कपड़े पहन रखे थे.

Advertisement
X

छोटे कपड़े पहनने और न पहनने को लेकर देश में लगातार बयानबाजी और विरोध होता रहा है लेकिन बीते सोमवार को एक महिला के साथ जो हुआ वह शायद सबको हैरान कर देगा. इंडिगो एयरलाइंस ने एक महिला को इसलिए विमान में सवार होने से रोक दिया क्योंकि उसने छोटे कपड़े पहन रखे थे.

Advertisement

इंडिगो एयरलाइंस की पूर्व कर्मचारी रह चुकी महिला ने फ्रॉक पहना हुआ था, जो घुटनों तक का था. महिला का भाई वर्तमान में एयरलाइंस कंपनी में कर्मचारी है और उसे कंपनी की ओर से मुफ्त यात्रा टिकट मिला हुआ था.

...तो महिला को रोकना पूरी तरह गलत
एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा कि महिला 'स्टाफ को मिलने वाली सुविधाओं' के तहत यात्रा कर रही थी, ऐसे में उसे ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है. जो एयरलाइन ने पहले से तय करके रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेस कोड लागू होने का मतलब ये नहीं है कि कोई महिला घुटनों तक के कपड़े नहीं पहन सकती. इस मामले में एयरलाइंस कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है.

बता दें कि महिला मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट में सवार हो रही थी, जब उसे एयरलाइंस स्टाफ ने रोका था. उसके सामने जब कोई विकल्प नहीं बचा तो उसने जल्दी-जल्दी कपड़े चेंज किए और फिर फ्लाइट पकड़ी.

Advertisement

कंपनी ने शुरू की मामले की जांच
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement