झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 100 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे नंबर 75 पर लातेहार के जगलदगा गांव की पुलिया पर गुरुवार की रात लुटेरों के एक गिरोह ने एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ गैंगरेप किया. महिला कांस्टेबल अपने बहनोई का शव गढ़वा ले जा रही थी.
जिस महिला कांस्टेबल के साथ गैंगरेप हुआ है, उसका पति सिपाही था और एक नक्सली हमले में शहीद हो गया था. उसकी शहादत के बाद इस महिला को अनुकंपा के आधार पर लातेहार पुलिस बल में नौकरी दी गई थी.
मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. लातेहार के पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला सिपाही के साथ हाईवे लुटेरा गिरोह के कुछ बदमाशों ने गैंगरेप किया.
उन्होंने बताया कि महिला सिपाही का चिकित्सकीय परीक्षण करा लिया गया है और बलात्कार की पुष्टि हो गयी है. महिला सिपाही को अभी दिसंबर 2011 में झारखंड के पूर्व विधानसभाध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर नक्सलियों के हमले में उसके सिपाही पति शहीद हो गए थे.
सामूहिक बलात्कार में शामिल लुटेरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना के मामले में पांच बदमाशों की हिरासत में लिया है.