Kudos to our railway min @sureshpprabhu nd his team for d immediate action taken yday
Way 2 go #Railways
#Impressed pic.twitter.com/tKl5hdYH0p
— Naga arjun (@Arjuncse) November 27, 2015
उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें. शेगांव पर एक पुरुष यात्री मुझे परेशान कर रहा है. मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं.’ मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि जब 40 मिनट में ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की.