पश्चिम बंगाल में कलीगंज में चौथी क्लास की एक छात्रा के साथ अमानवीय बर्ताव के एक दिन बाद नदिया जिले के नकाशिपारा में एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया. इस घटना के खिलाफ इलाके में भीड़ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने कहा कि भीड़ के पत्थर फेंकने के कारण दो पुलिसकर्मी घायल हो गये और वाहनों को नुकसान पहुंचा. लोग स्थानीय महिलाओं और लड़कियों के लिये तत्काल सुरक्षा कदम उठाये जाने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित महिला जिले के दोगाच्ची इलाके की रहने वाली है. घटना के समय वह नहाने के बाद लौट रही थी.