scorecardresearch
 

महिला के सामने फ्लाइट में 'पेशाब किया', मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण

एयरइंडिया ने संबंधित विभागों को घटना की जानकारी भेजी है और केबिन क्रू से रिपोर्ट मांगी है. महिला 30 अगस्त को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

एयरइंडिया की फ्लाइट में एक महिला के सामने पैन्ट उतारने और सीट पर पेशाब करने के कथित मामले में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके एयर इंडिया को तुरंत इस मामले में फॉलो अप करने को कहा है. मंत्री ने एयर इंडिया से मंत्रालय को भी जानकारी देने को कहा है. उन्होंने खौफनाक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

इंद्राणी घोष नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की फ्लाइट में नशे में एक शख्स ने उनकी मां के सामने पैन्ट उतारी और उनकी सीट पर पेशाब कर दिया. एयरइंडिया ने ट्विटर पर कहा है कि उसने सभी संबंधित विभागों को घटना की जानकारी भेज दी है और केबिन क्रू से रिपोर्ट मांगी है.

न्यूयॉर्क में रहने वाली महिला पेशे से योगा टीचर और वकील हैं. उन्होंने लिखा कि उनकी मां को घटना से बेहद झटका लगा और तकलीफ पहुंची है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी शख्स आराम से एयरपोर्ट से निकल गया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मां को बस दूसरी सीट दे दी गई.

Advertisement
महिला ने लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में बैठी मां ने उसे जाते हुए देखा. उनके मुताबिक, घटना फ्लाइट संख्या AI102 की है. महिला ने ट्वीट में एयर इंडिया पर आरोप लगाया कि जब शिकायत करने के लिए कॉल किया गया तो जवाब मिला कि आप वेबसाइट पर जाकर फीडबैक लिख दीजिए.

महिला ने कहा कि एयरलाइन को उस शख्स को रोकना चाहिए था. नशे में दिख रहे शख्स को और अल्कोहल नहीं परोसना था.

Advertisement
Advertisement