एयरइंडिया की फ्लाइट में एक महिला के सामने पैन्ट उतारने और सीट पर पेशाब करने के कथित मामले में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके एयर इंडिया को तुरंत इस मामले में फॉलो अप करने को कहा है. मंत्री ने एयर इंडिया से मंत्रालय को भी जानकारी देने को कहा है. उन्होंने खौफनाक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
इंद्राणी घोष नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की फ्लाइट में नशे में एक शख्स ने उनकी मां के सामने पैन्ट उतारी और उनकी सीट पर पेशाब कर दिया. एयरइंडिया ने ट्विटर पर कहा है कि उसने सभी संबंधित विभागों को घटना की जानकारी भेज दी है और केबिन क्रू से रिपोर्ट मांगी है.
@airindiain please follow up immediately and report back to MoCA / DGCA. Very unfortunate that your mother had to go through this harrowing experience. https://t.co/TcUxEiZ4lR
— Jayant Sinha (@jayantsinha) September 1, 2018
न्यूयॉर्क में रहने वाली महिला पेशे से योगा टीचर और वकील हैं. उन्होंने लिखा कि उनकी मां को घटना से बेहद झटका लगा और तकलीफ पहुंची है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी शख्स आराम से एयरपोर्ट से निकल गया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मां को बस दूसरी सीट दे दी गई.
महिला ने लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में बैठी मां ने उसे जाते हुए देखा. उनके मुताबिक, घटना फ्लाइट संख्या AI102 की है. महिला ने ट्वीट में एयर इंडिया पर आरोप लगाया कि जब शिकायत करने के लिए कॉल किया गया तो जवाब मिला कि आप वेबसाइट पर जाकर फीडबैक लिख दीजिए.@sureshpprabhu @SushmaSwaraj @airindiain 30thAug AI102 JFK to Delhi, seat36D. My mother traveling alone had to face extreme shock and trauma when a drunk passenger post dinner service fumbled across to her seat removed his pants and urinated on her seat! Please lookinto urgently
— Indrani Ghosh (@indranidreams) August 31, 2018
महिला ने कहा कि एयरलाइन को उस शख्स को रोकना चाहिए था. नशे में दिख रहे शख्स को और अल्कोहल नहीं परोसना था.