केरल के कन्नूर जिले में स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में एक महिला को जलाकर मारने का वीभत्स मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि महिला जब डिब्बे में अकेले बैठी थी तभी एक अज्ञात शख्स ने वारदात को अंजाम दिया. 65 फीसदी से ज्यादा झुलस चुकी महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी. बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां और एक सेक्स वर्कर थी जो कन्नूर से अपने घर लौट रही थी.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, घटना कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के करीब 4.50 बजे कन्नूर-एर्नाकुलम एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में हुई. ट्रेन 5 बजे स्टेशन से रवाना होने वाली थी. बताया जाता है कि खाली पड़े कोच में अकेली बैठी महिला पर अज्ञात शख्स ने कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला और फिर आग लगा दी. महिला की पहचान एच पथु के रूप में हुई है. वह मलप्पुरम जिले की रहने वाली थी.
आग लगने के बाद महिला मदद के लिए चिल्लाती हुई रेलवे कोच से बाहर दौड़ी. प्लेटफॉर्म-1 पर मौजूद यात्रियों ने पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों ने बताया कि घटना से पहले प्लेटफॉर्म पर फातिमा को एक व्यक्ति से झगड़ते देखा गया था. पुलिस को शक है कि उसी व्यक्ति ने शराब डालकर फातिमा को आग लगाई. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. रेलवे के मुताबिक, घटना के बाद उस डिब्बे को हटाकर बाद में ट्रेन को रवाना किया गया. हादसे में दो सीटें भी जल गई हैं.