दिल्ली के सराए काले खां के पास एक महिला को एक शख्स ने गोली मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मुंशी नाम के इस शख्स ने नशे की हालत में महिला को अपने साथ ले जाने की कोशिश की. जब महिला ने इंकार किया तो उसने गोली मार दी.
जब ये घटना हुई तो महिला के साथ एक शख्स भी मौजूद था, जिसका नाम मोहन बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि वो शख्स महिला का पति है या दोस्त.
पुलिस ने ये भी कहा कि मामले के पीछे कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है. उसका कहना है कि महिला और आरोपी की जान पहचान पहले से थी और करीब साल भर से वो एक दूसरे को जानते थे. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस का कहना है कि मामला रंजिश का है.