बेंगलुरू में मासूमों के साथ यौनशोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा केस नॉर्थ बेंगलुरू के आरटी नगर थानाक्षेत्र का है, जहां महिला टीचर पर 6 साल की बच्ची के यौनशोषण का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना शुक्रवार को 10.30 से 2.30 बजे के बीच हुई थी, उसी दिन बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की बात कही. इसके बाद परिजन बच्ची को पुलिस के पास लेकर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. रेप का झूठा आरोप लगाने पर होगी सजा
पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने कहा कि आरोपी महिला टीचर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है. हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद बच्ची के बयान के आधार पर उचित एक्शन लिया जाएगा. दूसरी ओर गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है.
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसने स्कूल के कई टीचर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस कह रही है कि वह जल्द ही बच्ची से महिला की टीचर की पहचान कराएगी और फिर मेडिकल रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.