ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर एक कार्यक्रम के दौरान अंडे फेंकने का मामला सामने आया है. बुधवार को पटनायक ओडिशा के बालासोर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, तभी एक महिला उन पर अंडे फेंकने लगी. हालांकि मुख्यमंत्री पटनायक के आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंडे को कैच कर लिया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH: Woman threw eggs on CM Naveen Patnaik during an event in Balasore, Odisha. pic.twitter.com/2nwWzsH3nj
— ANI (@ANI) January 31, 2018
बुधवार को बालासोर में आयोजित एक कार्यक्रम को सीएम पटनायक संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक महिला उन पर अंडे फेंकने लगी. हालांकि अंडे नवीन पटनायक को नहीं लगे. उनके मंच पर आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंडे कैच कर लिए. इस घटना के बाद नवीन पटनायक ने अपना भाषण भी बीच में रोक दिया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Odisha: Woman threw eggs on CM Naveen Patnaik while he was attending an event in Balasore, eggs didn't him. Woman detained by police. pic.twitter.com/PiFd2ttmB4
— ANI (@ANI) January 31, 2018
इस घटना से कार्यक्रम में खलबली मच गई. यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर अंडा फेंका गया है. पिछले साल अक्टूबर में मयूरभंज जिले में एक रैली के दौरान भी उन पर अंडा फेंका गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था. अंडा फेंकने वाले की पहचान कांग्रेस की स्टूडेंट विंग के मेंबर के तौर पर हुई थी. यह युवक उसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, जिस कॉलेज के ग्राउंड में नवीन पटनायक रैली को संबोधित कर रहे थे.
दिलचस्प बात यह है कि अंडे फेंके जाने की घटना से आहत होकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिछले साल इस मसले को विधानसभा में भी उठाया था.