जिले के गांव दिल्लूवाला में झगड़े के चलते एक महिला ने सोये युवक पर तेजाब फेंक दिया, जिससे युवक का चेहरा तथा छाती बुरी तरह झुलस गया. युवक को गांव कंडेला के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलेवा पुलिस मामले की छानबीन कर रही अलेवा थाना प्रभारी सतप्रकाश ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली है. परिवारिक मामला बताया जा रहा है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.