scorecardresearch
 

गायक मीका सिंह के साथ विवाद के बाद महिला ने की खुदकुशी की कोशि‍श

कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी एक कंपनी की मालकिन ने गायक मीका सिंह के म्यूजिक शो से पहले खुदकुशी की कोशि‍श की. महिला ने मीका पर 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
एक कार्यक्रम में राखी सावंत के साथ मीका सिंह (फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम में राखी सावंत के साथ मीका सिंह (फाइल फोटो)

कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी एक कंपनी की मालकिन ने गायक मीका सिंह के म्यूजिक शो से पहले खुदकुशी की कोशि‍श की. महिला ने मीका पर 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

Advertisement

अहमदाबाद में वस्त्रापुर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक केजी छावड़ा ने बताया कि नक्षत्र टीवी प्रा. लि. के स्वामित्व का दावा करने वाली 27 वर्षीय प्रियंका चड्ढा ने रविवार दोपहर में कथित रूप से नींद की दवा खा ली. वह वस्त्रापुर क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बताया कि प्रियंका को उसके मित्र सोला सिविल हॉस्पिटल ले गए. बाद में उसे होश आ गया और उसकी अब स्थिर है.

प्रियंका ने कुछ दिन पहले नारनपुरा पुलिस थाने में एक अर्जी देकर आरोप लगाया था कि मीका और छह अन्य ने उसके साथ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. उसने आरोप लगाया, 'मीका ने एडवांस में रुपये ले लिए, लेकिन आज के संगीत कार्यक्रम के लिए किसी अन्य कंपनी को डेट दे दी.’

बहरहाल, मीका का कार्यक्रम अहमदाबाद में रात को जीएमडीसी मैदान में हुआ. वस्त्रापुर पुलिस थाने ने इस सिलसिले में अभी तक गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement