महिला वेटलिफ्टिंग कोच रमेश मल्होत्रा कर रहे थे जूनियर खिलाड़ियों का यौन शोषण. आजतक पर ये सनसनीखेज़ खुलासा होने के बाद इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने मल्होत्रा को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि मल्होत्रा का आरोप है कि उन्हें साज़िश के तहत फंसाया गया है.
जूनियर महिला वेटलिफ्टरों के यौन शोषण के आरोपों में फंसे कोच रमेश मल्होत्रा का बोरिया बिस्तर बंध चुका है. रमेश मल्होत्रा पर ओलंपियन वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने महिला वेटलिफ्टरों के यौन शोषण का आरोप लगाया था और फोन पर उनकी बातचीत सुनाकर उनकी करतूतों के सबूत भी पेश कर दिए थे.
रमेश मल्होत्रा पर लगे इल्ज़ाम बेहद गंभीर हैं और अब वो पूरे मामले को नया मोड़ देने में जुट गए हैं. मल्होत्रा ने इशारों-इशारों में धमकी दी कि वो फंसे तो वेटलिफ्टिंग से जुड़े कई बड़े लोगों का कारगुजारियां भी उजागर कर सकते हैं.
वेटलिफ्टिंग कोच पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कैंपस में सन्नाटा पसरा है. कोई इस बारे में मुंह खोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल मल्होत्रा का कहना है कि वो घरेलू परेशानियों की वजह से एनआईएस से जा रहे हैं, लेकिन वो अपना काम नहीं छोड़ेंगे.