scorecardresearch
 

अब कर्नाटक की लेखिका को मिली रेप, तेजाब हमले की धमकी

लेखकों के विरोध के बीच देश में बढ़ती असिहष्णुता कम होती नहीं दिख रही. अब कर्नाटक की एक लेखिका को रेप और तेजाब हमले की धमकी मिली है. लेखिका चेतना तीर्थहल्ली को उनके कथित हिंदू विरोधी लेख को लेकर यह धमकी मिली है.

Advertisement
X
चेतना तीर्थहल्ली
चेतना तीर्थहल्ली

लेखकों के विरोध के बीच देश में बढ़ती असिहष्णुता कम होती नहीं दिख रही. अब कर्नाटक की एक लेखिका को रेप और तेजाब हमले की धमकी मिली है. लेखिका चेतना तीर्थहल्ली को उनके कथित हिंदू विरोधी लेख को लेकर यह धमकी मिली है.

Advertisement

हाल में किया था बीफ बैन का विरोध
चेतना को यह धमकी ऐसे समय में मिली है, जब उन्होंने हाल ही में बीफ बैन पर भी सवाल उठाए थे. चेतना ने पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने में नाकाम रही.

कन्नड़ लेखक की हत्या से ही बढ़ा था विरोध
साहित्यकारों का यह विरोध कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के बाद से ही शुरू हुआ था. विरोध में 45 से ज्यादा लेखक अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा चुके हैं.

चेतना ने जताया था विरोध
चेतना ने भी देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ लेख लिखे थे. साथ ही दूसरे साहित्यकारों से भी विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया था. इसके बाद ही चेतना को धमकी मिली है.

Advertisement
Advertisement