scorecardresearch
 

मेघालय में महिला से रेप के बाद सिर को गोलियों से उड़ाया

मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.

Advertisement

मामला राज्‍य के साउथ हिल्‍स जिले के राजा रोंगट का है. आरोप है कि उग्रवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) के सदस्‍य ने पहले तो महिला से रेप किया और जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दरिंदे ने उसे वीभत्‍स तरीके से गोली मार दी.

शाम के वक्‍त महिला जब अपने पति और बच्‍चों के साथ घर पर थी, तभी गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के चार-पांच उग्रवादी घर में घुस गए. उग्रवादियों ने पहले उसके पति और पांच बच्‍चों को घर में बंद कर दिया और फिर महिला को खींचकर बाहर ले गए.

शुरू में महिला से दुर्व्‍यवहार और छेड़छाड़ की गई. जब महिला न इसका विरोध किया तो, आतंकियों ने उसके सिर पर रायफल सटाकर गोली मार दी. इससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

इलाके के सांसद पीए संगमा ने कहा है कि यहां कानून-व्‍यवस्‍था की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. उन्‍होंने इस वारदात की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.

Advertisement
Advertisement