scorecardresearch
 

मेनका की हेल्थ मिनिस्टर को चिट्ठी, अस्पताल सार्वजनिक करें सीजेरियन के आंकड़े

चेंज.ओआरजी पर हजारों महिलाओं ने एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेनका ने ऐसे ऑपरेशन करने वाले गायनोकोलॉजिस्ट से रिपोर्ट भी मांगी है ताकि इस मुद्दे की गंभीरता को समझा जा सके.

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

Advertisement

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वो अस्पतालों के लिए अपने यहां हुई नॉर्मल और सीजेरियन डिलीवरी की संख्या सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करें.

चेंज.ओआरजी पर हजारों महिलाओं ने एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेनका ने ऐसे ऑपरेशन करने वाले गायनोकोलॉजिस्ट से रिपोर्ट भी मांगी है ताकि इस मुद्दे की गंभीरता को समझा जा सके.

मेनका ने लिखा कि मुझे चेंज.ओआरजी पर 1.2 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा साइन याचिका मिली है और मैंने गायनोकोलॉजिस्ट्स से कहा है कि वे बताएं कि उन्होंने एक तय वक्त में कितने सीजेरियन ऑपरेशन किए हैं.

मेनका ने ट्विटर पर इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा उन्हें परेशान कर रहा है क्योंकि ये सीधे-सीधे महिलाओं की हेल्थ से जुड़ा है. उन्होंने लिखा कि तेलंगाना में 58 फीसदी, तमिलनाडु में 34 फीसदी केस सीजेरियन के हुए हैं जबकि डब्ल्यूएचओ का आंकड़ा 10-15 फीसदी का है. उन्होंने लिखा कि निजी अस्पतालों में ये समस्या ज्यादा गंभीर है.

Advertisement
Advertisement