कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरी महिला समुदाय को शुभकामनाएं दीं. साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों से निपटने के लिए कानून जल्द ही पारित हो जाएगा.
सोनिया गांधी ने कहा कि हरियाणा में लड़कियों की तादाद दिमाग के पिछड़पन की वजह से कम हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज से कन्या भ्रूण हत्या के कंलक और महिलाओं के प्रति बलात्कार तथा छेड़छाड़ जैसे अपराधों को उखाड़ फेंकना होगा.
सोनिया गांधी ने कहा, 'भ्रूण हत्या और रेप जैसे अत्याचार महिलाओं पर हो रहे हैं उससे हमारा सिर झुका है. हमें इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए.'
सोनिया गांधी ने कहा, 'यूपीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए हैं. पहली बार 1000 करोड़ से महिला बैंक बनाया जा रहा है. निर्भया फंड से भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया जाएगा.'
सोनिया के मुताबिक, 'पैतृक संपत्ति और वर्क प्लेस पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ भी कानून बनाए गए हैं.'