scorecardresearch
 

फुटबॉल छोड़ खोलनी पड़ी पान की दुकान

ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में खेल रहे खिलाड़ियों की चारों तरफ धूम है. वहीं भारत की एक अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर को जिंदगी चलाने के लिए पान की दुकान चलानी पड़ रही है.

Advertisement
X

ब्राजील में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में खेल रहे खिलाड़ियों की चारों तरफ धूम है. वहीं भारत की एक अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर को जिंदगी चलाने के लिए पान की दुकान चलानी पड़ रही है.

Advertisement

ये सच्चाई है ओडिशा के केन्द्रपाड़ा केन्द्रपाड़ा जिले में रहने वाली 23 वर्षीय महिला फुटबालर रश्मिता पात्रा की. रश्मिता तीन साल पहले तक अंतरराष्ट्रीय फुटबालर थीं. उन्होंने भारत की तरफ से विदेशों में खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीत भा हासिल की.

हालांकि इसके बाद खराब फार्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद रश्मिता को पान की दुकान खोलनी पड़ी. रश्मिता ने कहा कि फुटबाल ने नाम, शौहरत और पहचान तो दिया लेकिन इससे जीवनयापन करने का अवसर नहीं दिया. टीम से बाहर होने के बाद मैंने नौकरी खोजनी शुरू की लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. मेरे पति मछुआरे हैं और उनकी आमदनी ज्यादा नहीं है इसलिए मैंने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पान की दुकान खोल ली.

रश्मिता ने कहा कि जब वह वर्ल्डकप देखती हैं तो उन्हें काफी निराशा होती है. दूसरी जगहों पर खिलाड़ियों को संवारा जाता है और अच्छा पैसा दिया जाता है लेकिन ओडिशा में ऐसा नहीं है.

Advertisement
Advertisement