गाजियाबाद क्षेत्र में रेल की पटरियों के पास 26 वर्षीय एक महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में दहेज के कारण हुई मौत का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया, ‘संगीता नाम की यह महिला शनिवार की रात घर से गई थी, लेकिन उसके बाद से लापता हो गई थी. उसका शव रविवार को रेल की पटरियों के पास मिला.’उन्होंने बताया कि संगीता के पिता ने उसके पति राज कुमार और दो देवरों पर दहेज के लिए संगीता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. संगीता का 2007 में राज कुमार के साथ विवाह हुआ था. दोनों के दो बच्चे हैं.