scorecardresearch
 

रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर पर नौकरानी की हत्या

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर पर 21 वर्षीय नौकरानी की कथित तौर पर एक अन्य नौकर ने हत्या कर दी. घटना दिल्ली के ईस्ट एंड अपार्टमेंट की है. जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस वक्त निर्वाचन आयोग कार्यालय में एडवाइजर पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर पर 21 वर्षीय नौकरानी की कथित तौर पर एक अन्य नौकर ने हत्या कर दी. घटना दिल्ली के ईस्ट एंड अपार्टमेंट की है. जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस वक्त निर्वाचन आयोग कार्यालय में एडवाइजर पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नूर मोहम्मद ईस्ट एंड अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और मां के साथ रहते थे. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त अपनी 94 वर्षीय मां को दोनों नौकरों के साथ छोड़कर वे पत्नी के साथ बाहर गए थे. उन्होंने बताया कि घर से नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नौकरानी मोहम्मद के घर पर वर्ष 2013 से काम कर रही थी और वृद्ध महिला की देखभाल करती थी. नौकर घर में काफी समय से काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि जैसे ही दोपहर को नूर मोहम्मद पत्नी सहित घर पहुंचे उन्होंने नौकरानी के कमरे को खुला पाया और कमरे में बिस्तर पर महिला का निर्वस्त्र शव पाया. उसके गले में गला घोंटने का निशान था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement