रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर पर 21 वर्षीय नौकरानी की कथित तौर पर एक अन्य नौकर ने हत्या कर दी. घटना दिल्ली के ईस्ट एंड अपार्टमेंट की है. जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नूर मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस वक्त निर्वाचन आयोग कार्यालय में एडवाइजर पद पर कार्यरत हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नूर मोहम्मद ईस्ट एंड अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और मां के साथ रहते थे. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त अपनी 94 वर्षीय मां को दोनों नौकरों के साथ छोड़कर वे पत्नी के साथ बाहर गए थे. उन्होंने बताया कि घर से नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नौकरानी मोहम्मद के घर पर वर्ष 2013 से काम कर रही थी और वृद्ध महिला की देखभाल करती थी. नौकर घर में काफी समय से काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि जैसे ही दोपहर को नूर मोहम्मद पत्नी सहित घर पहुंचे उन्होंने नौकरानी के कमरे को खुला पाया और कमरे में बिस्तर पर महिला का निर्वस्त्र शव पाया. उसके गले में गला घोंटने का निशान था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.