बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने देश की महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा है कि औरतों को कहीं भी अकेले नहीं निकलना चाहिए.
एक ओर देशभर में औरतों के खिलाफ बर्बर अपराधों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही रही है. दूसरी ओर, औरतें कैसे सुरक्षित रह सकें, इस मसले पर सलाह व सुझाव से संबंधित बयानों की भी बाढ़-सी आ गई है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हेमा मालिनी ने अपने विचार व्यक्त किए.
पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि औरतों को भी बहुत सतर्क रहना चाहिए. उन्हें कहीं भी अकेले नहीं जाना चाहिए. हेमा से पूछा गया था कि मुंबई गैंगरेप के बारे में वे क्या कहना चाहती हैं.
हेमा ने कहा कि अकेले कहीं भी जाने पर महिलाओं को कोई भी चंगुल में फंसा सकता है. कुछ भी हो सकता है. उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, 'आपको बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आएगा. आपको खुद को सुरक्षित रखना होगा.'
हेमा ने कहा कि समाज में भयभीत कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को भी सतर्कता बढ़ा देनी चाहिए. मुंबई गैंगरेप की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शक्ति मिल में हुई वारदात एक बड़ा सबक है, पर दुर्भाग्य यह है कि सबक कुछ लड़कियों की इज्जत की कीमत पर हासिल हुआ.
कभी 'ड्रील गर्ल' के नाम से फेमस हेमा ने अपनी बात को और ज्यादा साफ करते हुए कहा, 'द्रौपदी को तो बचाने के लिए भगवान कृष्ण आ गए थे, पर इस दौर में आपको बचाने कोई नहीं आएगा. आपको अपनी हिफाजत खुद करनी होगी'