scorecardresearch
 

असम में महिलाओं के बीच घिरे राहुल गांधी, एक महिला ने चूमा गाल

असम के जोरहट में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी उस वक्त झेंप गए जब उन पर चौतऱफा चुंबनों की बौछार होने लगी. महिलाओं के बीच में बैठे राहुल गांधी फौरन उठ खड़े हुए. चेहरा शर्म से लाल हो गया, लेकिन क्या करते कोई चारा नहीं था. बातें तो उनकी सुननी ही थी.

Advertisement
X
महिलाओं से घिरे राहुल गांधी
महिलाओं से घिरे राहुल गांधी

असम के जोरहट में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी उस वक्त झेंप गए जब उन पर चौतऱफा चुंबनों की बौछार होने लगी. महिलाओं के बीच में बैठे राहुल गांधी फौरन उठ खड़े हुए. चेहरा शर्म से लाल हो गया, लेकिन क्या करते कोई चारा नहीं था. बातें तो उनकी सुननी ही थी.

Advertisement

राहुल गांधी असम के जोरहट में कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं से काम की बातें करने गए थे. पार्टी, संगठन, चुनाव, महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दों पर बात करने की योजना थी. लेकिन कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी को देखकर पिघल गईं. तभी एक महिला ने राहुल गांधी के गाल पर पीछे से एक चुम्मा दे दिया.


इससे पहले कि राहुल गांधी कुछ सोचते दूसरी कार्यकर्ता अपना काम कर गई. गनीमत थी, गाल बच गया, लेकिन ललाट पर लालिमा चस्पा हो गई थी. साथ में वो सिर भी सहला गईं. अब तो सिलसिला शुरू हो चुका था. झप्पी और पप्पी के घेरे में घिरे राहुल गांधी भांप गए कि बीच में बैठने का खतरा कितना बड़ा है.

राहुल गांधी झट से खड़े हो गए और शर्म से उनका चेहरा लाल हो गया. इसके बाद राहुल गांधी ने सिर पर हाथ फेरा और बाल ठीक किए और मुस्करा कर रह गए. और करते भी क्या? राहुल की फिर बैठने की हिम्मत न हुई.

Advertisement

इस सारे मामले में मुद्दे की बात कमजोर पड़ गई. राहुल गांधी ने इस सभा को जल्द समाप्त करने में ही भलाई समझी.

Advertisement
Advertisement