scorecardresearch
 

शिक्षिका ने दिखाई बहादुरी, लुटेरों का किया मुकाबला

दिल्ली में एक 47 वर्षीय शिक्षिका ने मोटरसाइकल पर आये दो लुटेरों द्वारा गोलियां चलाने के बावजूद उनका बहादुरी से सामना किया.

Advertisement
X

दिल्ली में एक 47 वर्षीय शिक्षिका ने मोटरसाइकल पर आये दो लुटेरों द्वारा गोलियां चलाने के बावजूद उनका बहादुरी से सामना किया.

Advertisement

यह घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली की अमर कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर हुई. दोनों लुटेरे महिला का पेंडेंट लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे.

जयपुर की रहने वाली शिक्षिका कुसुम अपने रिश्तेदार से मिलने शहर में आई थीं. वह दयानंद कॉलोनी से गुजर रही थी जब बाइक सवार दो लुटेरे उनके नजदीक आये.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने उन पर हमला कर चेन छीनने की कोशिश की और डराने के लिये गोलियां भी चलायी लेकिन महिला ने बहादुरी का परिचय दिया. हालांकि, छीना-झपटी में वह घायल हो गयीं.

Advertisement
Advertisement