गोवा की राजधानी पणजी में एक महिला के कपड़े उतारकर उसके गुप्तागों में मिर्च पाउडर डाल दी गई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसियों ने ही उसे दो दिनों तक प्रताड़ित किया था.
33 साल की पीड़िता का आरोप है कि पहली बार 22 जून को जब उसके साथ बदसलूकी हुई तो उसने मापुसा थाने में शिकायत दर्ज की. लेकिन पुलिस ने इस केस को नॉन कॉग्निजेबल (गैर संज्ञेय अपराध) मानते हुए कोई उचित कार्रवाई नहीं की. 26 जून को एक बार फिर पीड़िता के साथ छेड़खानी हुई. तब जाकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.
काम में लापरवाही और एफआईआर दर्ज करने में देरी के आरोप में एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच के दौरान उनके निजी अंगों पर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
पढ़ें: जैन साध्वी के कपड़े उतार मारपीट की
पढ़ें: 38 वर्षीय महिला के साथ पड़ोसी ने किया रेप, महिला-बेटी को पीटा