scorecardresearch
 

सर्द मौसम के बीच डेमोक्रेसी की गरमाहट, झारखंड में 61, J-K में 49 फीसदी वोटिंग

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा की 15 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 18 सीटों के लिए चौथे चरण में रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान झारखंड में 61 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बहिष्कार और सर्द मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले.

Advertisement
X
झारखंड के एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी
झारखंड के एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा की 15 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 18 सीटों के लिए चौथे चरण में रविवार को मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. इस दौरान झारखंड में 61 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बहिष्कार और सर्द मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले.

Advertisement

श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां (कश्मीर घाटी) तथा साम्बा (जम्मू) में रविवार को मतदान हुआ और इन स्थानों पर 2008 के विधानसभा की तुलना में मतदान चार फीसदी अधिक रहा. हालांकि इस चुनाव के पहले तीन चरणों के मुकाबले यह कम रहा. पहले दो चरणों में औसत मतदान 71 फीसदी और तीसरे चरण में 59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बीच छिटपुट हिंसा की भी खबर आई. पुंछ में एक बारूदी सुरंग फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया. वहीं दूसरी तरफ, शोपियां से बीजेपी उम्मीदवार जावेद अहमद पर पोलिंग बूथ पर मारपीट के आरोप लगे और उनपर FIR दर्ज किया गया.

झारखंड में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'चांक्यायारी में सबसे ज्यादा 71.28 फीसदी और इसके बाद मधुपुर में 70.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा.' चौथे चरण के मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया. महिलाएं भारी संख्या में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं. निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'चौथे चरण में पुरुषों के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक महिलाएं मतदान के लिए पहुंचीं.'

Advertisement

15 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. 13 सीटों पर जहां तीन बजे मतदान खत्म हो गया वहीं दो सीटों पर शाम पांच मतदान समाप्त हुआ. चौथे चरण में 5,482 मतदान केंद्रों वोटिंग कराया गया जिसमें 36 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 716 मतदान केंद्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया था और 2,007 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था.

निर्वाचन आयोग ने 183 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र घोषित किया था, जबकि 335 मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. इस चरण में तकरीबन 27,410 निर्वाचन अधिकारियों को तैनात किया गया था. इन 15 विधानसभा सीटों पर कुल 43,48,709 मतदाता थे, जिनमें 20,03,516 महिला थीं. इस चरण में 16 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 217 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement