देश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं पर बड़ा ही बेतुका बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि महिलाएं मर्यादा ना लांघे, मर्यादा लांघने पर ही हुआ था सीताहरण हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि केवल कानून बनाना काफी नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय ने रामायण के हवाले से कहा कि एक ही शब्द है- मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है. उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला अपनी सीमाएं लांघती है, तो उसे दंड मिलना तय है. जैसा सीता को मिला था जब रावण उसे उठा कर ले गया था.