scorecardresearch
 

पुरुषों को नशामुक्त कराएंगी महिलाएं: शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया में एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा में महिला हिंगलाज दल का गठन किया गया है. 

Advertisement
X
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया में एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा में महिला हिंगलाज दल का गठन किया गया है, जिसमें बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह पंडरिया में भी हिंगलाज दल का गठन किया जाएगा. कुछ अत्याचारी पुरुष नशे में देवी स्वरूप महिलाओं पर अत्याचार करते हैं. हिंगलाज दल में शामिल महिलाएं पुरुषों को नशामुक्त कराएंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाएं घर में अपने पति का इंतजार करती हैं, किंतु पति देर रात शराब के नशे में धुत घर पहुंचते हैं, जिससे महिलाओं की भावना को ठेस पहुंचती है और अपराध भी बढ़ता है. इसी प्रकार की लत छुड़ाने का कार्य हिंगलाज दल की महिलाएं करेंगी.

Advertisement
Advertisement