शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया में एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा में महिला हिंगलाज दल का गठन किया गया है, जिसमें बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह पंडरिया में भी हिंगलाज दल का गठन किया जाएगा. कुछ अत्याचारी पुरुष नशे में देवी स्वरूप महिलाओं पर अत्याचार करते हैं. हिंगलाज दल में शामिल महिलाएं पुरुषों को नशामुक्त कराएंगी.
उन्होंने कहा कि महिलाएं घर में अपने पति का इंतजार करती हैं, किंतु पति देर रात शराब के नशे में धुत घर पहुंचते हैं, जिससे महिलाओं की भावना को ठेस पहुंचती है और अपराध भी बढ़ता है. इसी प्रकार की लत छुड़ाने का कार्य हिंगलाज दल की महिलाएं करेंगी.