scorecardresearch
 

मीडिया की स्वतंत्रता का हनन नहीं होने दिया जाएगा: प्रकाश जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीड‍िया की स्वतंत्रता का पक्ष लेते हुए कहा कि मीड‍िया की स्वतंत्रता को दबाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. जावड़ेकर का ये बयान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मीडिया को दी गई धमकी के बाद आया है.

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीड‍िया की स्वतंत्रता का पक्ष लेते हुए कहा कि मीड‍िया की स्वतंत्रता को दबाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. जावड़ेकर का ये बयान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मीडिया को दी गई धमकी के बाद आया है.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर राव के बयान को गंभीरता से लिया है और स्पष्ट करना चाहते हैं कि मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करने की अनुमति किसी को भी नहीं है. आपको बता दें कि बुधवार को ही चंद्रशेखर राव ने मीडिया को दफनाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना की विधानसभा को भंग करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा, उनकी गर्दन मरोड़कर उन्हें दफना दिया जाएगा.

जावडे़कर ने कहा, 'मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है. किसी को भी मीडिया की स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. 1975 के आपतकाल ने मीड‍िया को रौंदा था.'

Advertisement
Advertisement