ताजा अटकलों के मुताबिक, दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स अगले महीने गोल्फ की किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे लेकिन कब और कहां, ये अभी रहस्य बना हुआ है.
वुड्स को रविवार को फ्लोरिडा स्थित अपने घरेलू गोल्फ कोर्स पर प्रशिक्षिक हंक हेनी के साथ कुछ अभ्यास करते हुए देखा गया था. वुड्स के खास दोस्त आस्ट्रेलियाई रोबर्ट एलेनबी ने कहा कि अगर वुड्स अपने प्रशिक्षिक हेनी के साथ कुछ समय बिता रहे हैं इसका मतलब है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘अगर वुड्स को छह महीने तक वापसी नहीं करनी होती तो वह हेनी वहां क्यों हैं.’ ‘द न्यूयार्क पोस्ट’ अखबार ने गोल्फ जगत के सूत्रों के हवाले से कहा कि वुड्स 25 मार्च को ओरलैंडो के बे हिल में होने वाले अर्नोल्ड पाल्मर इनवीटेशनल टूर्नामेंट में वापसी करने की तैयारी में हैं.