बॉब वुडवर्ड की नयी किताब का शीषर्क ‘ओबामा के युद्ध’ है. इसके प्रकाशन में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है.
इसमें अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित नहीं किया गया है. विदेशी नीति इसका मुख्य मुद्दा होगा.
वुडवर्ड ने 441 पन्नों की अपनी इस किताब में दिखाया है कि ओबामा ने अफगानिस्तान युद्ध, पाकिस्तान में गुप्त युद्ध और दुनियाभर में आतंकवाद से लड़ने के संबंध में जटिल निर्णय लिए.