scorecardresearch
 

रात में काम करो, दिन में विरोधप्रदर्शन: गिलानी

सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने 11 दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम जारी किया है जिसमें लोगों से प्रदर्शन के दिनों में शाम से सुबह तक सामान्य दिनचर्या का पालन करने को कहा गया है.

Advertisement
X

सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने 11 दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम जारी किया है जिसमें लोगों से प्रदर्शन के दिनों में शाम से सुबह तक सामान्य दिनचर्या का पालन करने को कहा गया है.

Advertisement

कार्यक्रम के मुताबिक सिर्फ दो दिन 19 सितंबर और 22 सितंबर को गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत धड़े के प्रदर्शन एवं हड़ताल से मुक्त रखा गया है. यही धड़ा घाटी में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है.

प्रदर्शन कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि हड़ताल के दिनों में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक सामान्य दिनचर्या का पालन किया जाए.

हुर्रियत द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘निर्माण इकाइयां, आटा मिल और सीमेंट फैक्टरियों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक खुले रहेंगे.’

इसने यह भी कहा कि दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात के समय में सामान्य व्यवसाय कर सकते हैं. इसने कहा कि रात के समय वाहन सामान्य रूप से चल सकते हैं.

अपनी मांगों की ओर ध्यान दिलाने के लिए गिलानी ने 21 सितंबर को सुरक्षा बलों के शिविरों की ओर शांतिपूर्ण मार्च करने का आह्वान किया है.

Advertisement

सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में 11 जून को एक किशोर के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. अब तक 88 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement