अपने अजब-गजब बयानों के जरिए हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'नटवरलाल' करार दिया है.
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, ‘इतना बडा़ नटवरलाल उन्होंने नहीं देखा.’ नीतीश पर अपने कार्यकाल के दौरान बिहार को हर मामले में फिसड्डी बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रदेश में बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचना की कमी बताते हए आरोप लगाया कि सरकार स्तर पर नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में एक सुई का कारखाना भी नहीं लग पाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गत वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर अपने संबोधन के दौरान अपने भाषण में की गयी उस घोषणा जिसमें उन्होंने कहा था कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं ला सके, तो 2015 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने लोगों के बीच नहीं जाएंगे, की ओर इशारा करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनसे अपनी बात पर कायम रहने को कहा. राजद सुप्रीमो ने कहा कि गत वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर दिल्ली के लाल किला से प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा यह घोषणा किए जाने कि अगले पांच साल में देश के प्रत्येक गांव में बेहतर बिजली का प्रबंध किया जाएगा और उसे सुनकर नीतीश ने उक्त घोषणा की थी.
राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि देश का अगला लोकसभा चुनाव आम चुनाव नहीं, बल्कि खास चुनाव होगा. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को आयोजित राजद के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में आठवीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपने संबोधन में लालू ने कहा कि देश का अगला लोकसभा चुनाव आम नहीं, बल्कि खास होगा. इस चुनाव में राजद की भूमिका और बिहार की जिम्मेदारी बहुत बढेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को हस्तिनापुर की गद्दी (केंद्र में) किसी भी कीमत पर सत्तासीन नहीं होने देंगे.
लालू ने कहा कि उनकी पार्टी सभी जाति एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहती है और आने वाले चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट किए जाने का प्रयास किया जाएगा.
नीतीश सरकार के खिलाफ जनता के बीच भारी रोष व्याप्त होने और इसका पतन तय होने का दावा करते हुए लालू ने प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मार्कंडेय कटजू के उस बयान जिसमें प्रदेश की वर्तमान सरकार का अंत नंद वंश के शासन की तरह होने की बात कही थी को उद्धरित करते हुए कहा कि वे इस सरकार के डिसमिसल की मांग नहीं करेंगे बल्कि जनता के माध्यम इस सरकार को पटकनिया देंगे.
बिहार सरकार के खिलाफ अपनी परिवर्तन रैली में भारी-भीड़ के इकमहामेधा होने का दावा करते हुए लालू ने कहा कि उनकी सभाओं में भीड के जुटने पर नीतीश लोगों को यह कहकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या यह भीड वोट में तबदील हो पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार को सत्ता से उखाड फेंकने के लिए आगामी सात अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में राजद द्वारा अभूतपूर्व परिवर्तन रैला का आयोजन किए जाने की घोषणा की.