टाटा मोटर्स ने टाटानगर (जमशेदपुर) में अपना प्रोडक्शन 9 दिनों के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ने इसे 'सस्पेंशन ऑफ वर्क' का नाम दिया है. बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स की बड़ी मालवाहक गाड़ियां वापस आ रही हैं, जिसके चलते कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
टाटा मोटर्स कंपनी में एक नियम है कि पूरे साल में 18 दिन तक काम बंद किया जा सकता है, लेकिन कंपनी 18 दिन की क्लोजिंग पहले ही कर चुकी है. ऐसे में अब इस नाम से काम बंद नहीं कर सकती थी. तो कंपनी ने इस क्लोजिंग को 'सस्पेंशन ऑफ वर्क' कहा है. नौ दिन का ये क्लोजर 12 दिसंबर 2013 से 01 जनवरी 2014 तक रहेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स के 14 पहियों वाले 100 ट्रक कंपनी को वापस लौटा दिए गए हैं. यही नहीं, सेना ने भी करीब 1400 गाड़ियां वापस कर दी हैं.