इंडिया गेट पर रविवार को देश की कई जानी-मानी हस्तियां आतंक के खिलाफ एकजुट हुईं. इन हस्तियों में गृह मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान, गायिका श्रेया घोषाल, गीतकार जावेद अख्तर और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी शामिल हैं.
आतंक के खिलाफ देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए गृह मंत्रालय ने 60 मिनट के कार्यक्रम ‘ए नेशन इन सॉलिडेरिटी अगेंस्ट टेरर’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़े शब्दों में संदेश देना है कि भारत के पास इस खतरे से निपटने के लिए क्षमता, साहस और आत्मविश्वास है. शनिवार को एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया था ‘‘भारत को बाहरी आतंकी संगठनों ने नियमित अंतराल पर आतंकी हमलों का शिकार बनाया है. हमले देश को कमजोर और इसकी शांति तथा लोकतंत्र स्थापित किए रखने की क्षमता को चुनौती देने के लिए किए गए.’’
इसमें कहा गया कि 29 नवंबर का सांकेतिक तौर पर चयन किया गया है क्योंकि इसी दिन पिछले साल मुंबई को आतंकियों से निजात मिली थी. आतंकी हिंसा के खिलाफ खड़े होने का साहस और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए इंडिया गेट पर देश भर से कलाकार, खिलाड़ी और नागरिक समुदाय के प्रतिनिधि एकत्रित हुए. कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अभिनेत्री नंदिता दास, प्रख्यात वॉयलिन वादक एल सुब्रमण्यम, गायिका कविता कृष्णमूर्ति, शिल्पा राव, संगीतकार शंकर महादेवन, पत्रकार शेखर गुप्ता, फिल्म निर्माता फिरोज अब्बास खान और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा शामिल हैं.