विश्व बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय साफ्टवेयर कंपनी विप्रो और मेगासाफ्ट पर बैंक के साथ सीधे कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया.
विश्व बैंक के साथ सीधे अनुबंध पर रोक लगाए जाने की खबरों के बाद देश की सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की तीसरी बड़ी कंपनी विप्रो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को भारी बिकवाली देखी गई. कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए.
विश्व बैंक ने अपने कार्पोरेट कार्यक्रम के तहत जिन बड़ी कंपनी के साथ कारोबार पर प्रतिबंध लगाया है, उनकी संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. इससे पहले बैंक ने 25 दिसंबर को सत्यम कंप्यूटर पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की थी. बैंक ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए किए गए हैं.