scorecardresearch
 

कांग्रेस ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- रैंकिंग फिक्स!

वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट आने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट पर केंद्र सरकार को घेरा है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो)

Advertisement

वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट आने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट पर केंद्र सरकार को घेरा है. सिंघवी ने रैंकिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि रैंकिंग तो फिक्स की जा सकती है, लेकिन असलियत को नहीं छिपाया जा सकता.

सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि यदि आधारभूत चीजों में ही दिक्कत होगी तो ऐसी कोई भी रैंकिंग वास्तविकता को झुठला नहीं सकते.

वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट पर एक ओर जहां मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही, वहीं विपक्ष ने इस रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ''ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की हकीकत सबको मालूम है, खुद को खुश करने के लिए जेटली जी ख्याल अच्छा है.'' राहुल ने गुजरात की रैली में भी कहा कि वित्तमंत्री विदेशी लोगों की बात मानते हैं, लेकिन देश में गरीब कारोबारियों की नहीं सुनते.

Advertisement

जेटली ने किया था पलटवार

राहुल के इस ट्वीट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए और एनडीए सरकार में सिर्फ इतना अंतर है कि ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन की जगह ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस ने ले ली है.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जिनके लिए ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन महत्वपूर्ण था, उन्हें भला ईज़ ऑफ डूइिंग बिजनेस क्या समझ आएगा. यह पहली बार है, जब भारत कारोबार सुगमता के मामले में शीर्ष 100 देशों में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. भारत ने 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में ऐतिहासिक छलांग लगाई है. भारत पहले 130वें नंबर पर था और 100वें स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement