scorecardresearch
 

विश्व अर्थव्यवस्था अभी भी नाजुक दौर में: मनमोहन

टोरंटो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संरक्षणवाद के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है कि विश्व अर्थव्यवस्था को स्थिर और सहज ढंग से मंदी से उबरने की राह पर चलने दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X

टोरंटो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संरक्षणवाद के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है कि विश्व अर्थव्यवस्था को स्थिर और सहज ढंग से मंदी से उबरने की राह पर चलने दिया जाना चाहिए.

Advertisement

टोरंटो शिखर बैठक के लिये प्रस्थान से पूर्व जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें निवेश और पूंजी प्रवाह के साथ साथ मुक्त और नियम आधारित व्यापार प्रणाली की आवश्यकता है.’’ उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार व्यवस्था में संरक्षणवाद की प्रवृत्ति को नहीं आने दिया जाना चाहिए.

दो दिवसीय टोरंटो शिखर बैठक शनिवार से शुरू हो रही है. अपनी इस यात्रा में मनमोहन सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विश्व के अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि विश्व अर्थव्यवस्था अभी भी नाजुक दौर में है और नरमी से उबरने के मार्ग में असतुंलन बिखरे हैं. यूरो क्षेत्र के देशों से मिल रहे चिंताजनक संकेत भी टोरंटो बैठक के समक्ष एक चुनौती है.

Advertisement
Advertisement