बुधवार को भारत ने एक साथ 104 सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही इसरो ने अमेरिका, रूस जैसे बड़े देशों को पछाड़ दिया. इसरो की इस कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई हस्तियों ने बधाई दी, तो वहीं दुनिया भर के मीडिया ने भी भारत की इस कामयाबी पर जमकर वाहवाही की.
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि यह मिशन काफी मुश्किल था, लेकिन इसकी सफलता के बाद भारत अंतरिक्ष की दुनिया में एक बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है.
India launches 104 satellites from a single rocket, ramping up the space race https://t.co/VcPZjIklfG pic.twitter.com/bdtPEcyDt9
— The New York Times (@nytimes) February 15, 2017
वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि इसरो के लिए एक बड़ी कामयाबी है, कम खर्चे के साथ इस मिशन को कामयाब करना एक बड़ी उपलब्धि है.
India just launched a record-breaking 104 satellites into space from one rocket https://t.co/avvWj5Lr9b
— Washington Post (@washingtonpost) February 15, 2017
द गार्जियन ने लिखा कि यह रिकॉर्ड तोड़ मिशन स्पेस की दुनिया में भारत को नई मजबूती देगा.
Isro blasts India’s biggest rocket into space http://t.co/9DJW3eaay5
— The Guardian (@guardian) December 18, 2014
द टाइम्स लंदन ने लिखा कि मंगल मिशन की तरह ही इस मिशन को भी भारत ने कम खर्च में हासिल कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.
India has broken the record for most satellites launched on a single rocket https://t.co/KTUsLjWokV pic.twitter.com/t97Dsmr8NC
— The Times of London (@thetimes) February 15, 2017
एक साथ 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग कामयाब, ISRO ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ISRO की कामयाबी पर PM, राष्ट्रपति ने दी बधाई, BIG B बोले- भारतीय होने पर है गर्व!
104 सैटेलाइट की लॉन्चिंग: जानें क्यों अहम है ISRO का ये मिशन?