दुनिया के देश रविवार को जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में हैं, वहीं भारत के एक गारमेंट ब्रांड ने विश्व का पहला योग सूट लांच किया है. इसकी विशेषता यह है कि इसमें इस्तेमाल किया गया सिंथेटिक कभी त्वचा को स्पर्श नहीं करता और वस्त्र कभी शरीर को नहीं दबाता.
आईकेए योगा वियर की तरफ से लांच किए गए 'प्रयोग' को दो साल की गहरी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है और इसे तैयार करने के लिए 11 देशों के योग शिक्षकों, टेक्सटाइल इंजीनियरों और योग करने वालों से सलाह-मशविरा किया गया है. पोशाक बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, योग सूट रविवार से इसकी वेबसाइट 'www.parayoga.com' पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी.
आईकेए योगा वियर की सह-संस्थापक तथा उत्पाद प्रमुख मलिका बरुआ ने कहा, 'आज, 90 फीसदी से ज्यादा बाजार पॉलिस्टर और नायलन के कपड़ों से भरा है, जो कि योग लिए ठीक नहीं है. प्रयोग आपको कपड़ों से होने वाली परेशानी से बचा कर योगाभ्यास करने में मदद करेगा.'
मौजूदा समय में आईकेए योगा वियर ने टॉप की कीमत 1899 रुपये से लेकर 3099 रुपये तक रखा और जबकि पायजामे के लिए 1899 रुपये से 3899 रुपये रखा गया है. कपड़े की कीमत इसकी डिजाइन और स्टाइल पर निर्भर करेगी. सह-संस्थापक और डिजाइनर हेड प्रियंका अयंगर ने कहा, 'भारतीय योगी पारंपरिक रूप से प्राकृतिक तथा बिना सिलाई वाले कपड़े पहनते हैं, जो न काफी चुस्त न ढीला होता है. हमने अपने कपड़े उस स्तर और डिजाइन के ही बनाने की कोशिश की है.'
-इनपुट IANS